हेयरस्टाइल के चक्कर में महिला के पड़े लेने के देने, पहुंची अस्पताल…
![](https://lokprahri.com/wp-content/uploads/2021/02/79f33184-ca9d-48b1-aeb2-5e1f60759542.jpg)
वाशिंगटन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें टेसिका ब्राउन नाम की एक महिला ने अपने बालों को नया लुक देने के लिए गोरिल्ला ग्लू हेयर स्प्रे लगाकर बालों को सेट किया. लेकिन इस महिला को नए हेयरस्टाइल के चक्कर में लेने के देने पड़ा गए.
दरअसल, ग्लू से जेसिका के बाल ऐसे चिपके कि उन्हें ठीक करने में उसे महीना भर लग गया और उसके बाल अब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके हैं. जेसिका अपने चिपके बालों को छुड़ाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए उसने अस्पताल में जाकर डॉक्टरों की मदद भी ली.
जेसिका ने इस वाकये का खुलासा करते हुए एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो को अब तक लाखों देख चुके हैं और तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
वीडियो देखकर लोग जेसिका को चिढ़ा रहे हैं तो कुछ उसका समर्थन करते हुए उसे आगे ऐसा प्रयोग न करने की सलाह दे रहे हैं और कुछ बालों को छुड़ाने के लिए टिप्स भी दे रहे हैं.
दुनियाभर में टिकटॉक जैसे कई ऐप लोग इन दिनों खूब इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने तरह-तरह के वीडियो बनाकर इन ऐप पर अपलोड कर खुद को दूसरे से अलग दिखाने की कोशिश करते हैं. लेकिन कभी-कभी कुछ लोग इतनी बड़ी मुश्किल में फंस जाते हैं कि उन्हें इसका अंदाजा भी नहीं होता.