इंडियन रेलवे ने दिया सस्ते में तिरुपति घूमने का मौका, फटाफट करें बुकिंग

अगर आप इस बार अप्रैल महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको IRCTC के एक शानदार ऑफर के बारे में बताएंगे, जिसमें आप सस्ते में बिना टेंशन के सफर कर सकेंगे. यह यात्रा एक रात और दो दिनों की होगी. बाते दें IRCTC अपने यात्रियों के लिए तिरुपति घूमने का खास ऑफर लेकर आई है. बता दें तिरुपति आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित सबसे लोकप्रिय मंदिर में से एक है. तिरुपति को तिरुमाला के रूप में भी जाना जाता है, जो कि भगवान विष्णु के लिए पवित्र रूप से श्री वेंकटेश्वर मंदिर के लिए प्रसिद्ध है.

जानें कितने रुपए होंगे खर्च
आपको बता दें इस टूर में आपको सफर के साथ-साथ रहने के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा. इस पैकेज में आपको रहने की व्यवस्था भी दी जाएगी. बता दें अगर आप अकेले इस यात्रा के लिए जाते हैं तो आपको 16000 रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा अगर आप दो लोगों के साथ जाते हैं तो उसके लिए आपको 14200 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप तीन लोगों के साथ जाते हैं तो आपको 14100 रुपए खर्च करने होंगे.

बच्चों के लिए लगेगा इतना किराया
इसके अलावा अगर आपके साथ में कोई 5 से 11 साल तक का बच्चा है तो child with bed आपको 13200 रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा child without bed में आपको 12900 रुपए खर्च करनें होंगे. वहीं, अगर आपका बच्चा 2 से 4 साल के बीच में हैं तो आपको 12900 रुपए खर्च करने होंगे.

कब-कब जा सकते हैं आप घूमने
बता दें इस पैकेज का फायदा आप 10 अप्रैल 2021, 17 अप्रैल 2021, 24 अप्रैल 2021, 1 मई 2021, 8 मई 2021, 15 मई 2021, 22 मई 2021 और 29 मई 2021 को यात्रा का प्लान बना सकते हैं.

लगाना होगा ये कोड
इस पैकेज का फायदा लेने के लिए आपको बुकिंग के समय पर Code:WMA17 लगाना होगा. तब ही आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं.

चेक करें ऑफिशियल लिंक
इसके अलावा पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://www.irctctourism.com/tourpackageBooking?packageCode=WMA17 पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको पूरी डिटेल इंफोर्मेशन मिल जाएगी.

तिरुपति-हज़रत निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस (02781/02782)
आपको बता दें रेलवे ने हाल ही में यानी तीन फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को तिरुपति से सुबह 05.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 06.35 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी. वापसी दिशा में पांच फरवरी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को हजरत निजामुद्दीन से सुबह 05.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 08.35 बजे तिरुपति पहुंचेगी.

रास्ते में यह ट्रेन रेनिगुंटा, कड़पा, यैरागुंटा, टडीपतरी, द्रोणाचलम, कर्नुलू सिटी, गडवाल, महबूबनगर, कचेगुडा, काजीपेट, रामागुंडम, मछरेल, बेलामपल्ली, सिरपूर कागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, भोपाल तथा झांसी स्टेशनों पर होकर जाएगी.

Related Articles

Back to top button