इस देश में 60 साल बाद पड़ी ऐसी ठण्ड नदी और समुद्र में जमी बर्फ

ब्रिटेन में इतनी अधिक ठंड हो गई है कि थेम्स नदी कुछ जगहों पर बर्फ में बदल गई है. 60 साल में पहली बार ऐसा हुआ है. दूसरी ओर, एल्डिंघम बीच पर मोरेकाम्बे की खाड़ी में भी बर्फ जमी हुई दिखाई दे रही है. ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर में तापमान माइनस 15.3 डिग्री तक पहुंच गया है. फरवरी के महीने में यह रिकॉर्ड है.

ब्रिटेन के कई हिस्से में 4 इंच तक बर्फ गिरी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार-रविवार को भी तापमान में गिरावट जारी रहेगी. रिवर ग्रेट ऊज में तो नावें बर्फ की वजह से फंस गईं.

बर्फीले मौसम की वजह से ब्रिटेन के डेवन, कॉर्नवाल, स्कॉटलैंड सहित कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आई हैं क्योंकि अधिक बर्फ की वजह से पेड़-पौधे सूख गए थे.

Related Articles

Back to top button