PM मोदी ने दिया पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि, सेना को सौंपा M-1A अर्जुन टैंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पीएम मोदी ने सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को अर्जुन बैटल टैंक (M-1A) सौंपा। अर्जिन टैंक को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने विकसित किया है। इस दौरान पीएम ने चेन्नई में मेट्रो रेल फेज़-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। इसके बाद वह लगभग 3:30 बजे पीएम कोच्चि पहुचेंगे और विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
– हमारे सशस्त्र बलों ने कई बार दिखाया है कि वो मातृभूमि की रक्षा करने में पूरी तरह से समर्थ है। उन्होंने ये भी दिखाया कि भारत शांति में विश्वास करता है, लेकिन भारत किसी भी हालत में अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा: पीएम मोदी
– हम अपने सशस्त्र बलों को दुनिया में सबसे ज़्यादा मॉडर्न फोर्स बनाने की दिशा में आगे भी काम करते रहेंगे। इसी के साथ भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में फोकस तेज़ी के साथ आगे बढ़ेगा: पीएम मोदी
– कोई भी भारतीय इस दिन को नहीं भूल सकता। दो साल पहले पुलवामा हमला हुआ था। हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जो हम उस हमले में शहीद हुए। हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी
मैं रिकॉर्ड फसल उत्पादन और जल संसाधनों के अच्छे उपयोग के लिए तमिलनाडु के किसानों की सराहना करता हूं। हमें पानी के संरक्षण के लिए जो भी कदम हो उसे उठाना चाहिए। हमेशा ‘एक बूंद, अधिक फसल’ का मंत्र याद रखना होगा: पीएम मोदी
– चेन्नई ऊर्जा और उत्साह से भरा है। यह ज्ञान और रचनात्मकता का शहर है। आज चेन्नई से हम ई-इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं, ये प्रोजेक्ट इनोवेशन और स्वदेशी विकास के प्रतीक हैं। इनसे तमिलनाडु का और विकास होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी मद्रास के डिस्कवरी कैंपस की आधारशिला रखी। यह कैंपस चेन्नई के पास थय्युर में बनाया जाएगा। पहले चरण में 2 लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया में बनने वाले इस कैंपस के निर्माण में 1000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में मेट्रो रेल फेज़-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन किया और वाशरमेनपेट से विम्को नगर तक यात्री सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने चेन्नई में 293.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार ‘चेन्नई बीच और अट्टिपट्टु’ के बीच चौथी रेलवे लाइन का उद्घाटन किया
– तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ किया है कि अम्मा की स्मृति और विरासत तमिलनाडु में संरक्षित है। वह अम्मा की सरकार के प्रयासों के समर्थन में लगातार आगे रहे हैं।