CM योगी मुरादाबाद दौरे पर, कुछ ही देर में देंगे बड़ी सौगात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को मुरादाबाद जिले के दौर पर हैं. वह यहां दोपहर एक बजे पहुंचेंगे. योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद में कई जिलों के गरीब और श्रमिकों की 2500 बेटियों के सामूहिक विवाह में शामिल होंगे और बेटियों को आशीर्वाद देंगे.
सीएम योगी मुरादाबाद में बुद्धि विहार कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. वह दोपहर दो बजे संगठन के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे. सामूहिक विवाह में नवदंपति को आशीर्वाद देने के अलावा सीएम योगी कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. सीएम योगी के दौरे से पहले जिले में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम योगी जिला मुरादाबाद को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे.
सीएम योगी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बम स्क्वॉड से लेकर भारी पुलिस बल कार्यक्रम स्थल पर तैनात किए गए हैं. सभी एंट्री गेट पर चेकिंग के बाद ही लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. मंच के आसपास उन लोगों को ही रहने की अनुमति दी गई है जिन्हें प्रशासन की तरफ से कोई रोकटोक नहीं है.