Honor ने Flipkart पर जारी किया एक टीजर ई-कॉमर्स वेबसाइट
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor वर्ष 2020 में एक नए हैंडसेट पर काम कर रही है। इससे संबंधित एक टीजर कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर जारी किया है। यहां पर कंपनी ने अपने वर्ष 2014 से अब तक लॉन्च हुए सभी X स्मार्टफोन्स की जानकारी दी है। साथ ही वर्ष 2020 में लॉन्च होने वाले नए स्मार्टफोन को भी जल्द लॉन्च किए जाने की बात कही है।
Flipkart पर जारी हुआ टीजर: कंपनी ने Flipkart पर टीजर में लिखा है Do You Love Your Ex. साथ ही एक बड़ा-सा X बनाया है। वहीं, ItsMyX का हैशटैग भी दिया है। यहां वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2018 तक कौन-कौन से फोन लॉन्च किए गए हैं उनकी डिटेल्स मौजूद हैं। 2014 में Honor 4X, 2015 में Honor 5X, 2017 में Honor 6X, 201 में Honor 7X और 2018 में Honor 8X लॉन्च कियि गया था। वहीं, वर्ष 2020 में एक नया हैंडसेट लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह Honor 9X हो सकता है। कंपनी ने इसके लिए लिखा है XPERIENCE SOON. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
Honor 9X के चीनी वर्जन के फीचर्स: इसमें 6.59 इंच का IPS LCD फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें नॉच नहीं है। यह फोन किरीन 810 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित EMUI 9.1 पर काम करता है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। तो दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल-सिम, 4G, VoLTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई एसी, ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजदू है।