चेन्नई टेस्ट मैच: अश्विन ने पलटी पूरी बाजी, इंग्लैंड के उड़े छक्के…
पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले आर अश्विन ने बल्ले से दम दिखाया है. उन्होंने भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा है. अश्विन ने इसके लिए 133 गेंदों का सामना किया. उनके करियर का ये पांचवां शतक है. भारत का स्कोर 270-9 है. उसकी बढ़त 465 रनों की हो गई है.
77वें ओवर में भारत को नौवां झटका लगा है. ईशांत शर्मा आउट हो गए हैं. वो जैक लीच का शिकार बने. लीच का ये चौथा विकेट है. भारत का स्कोर 242-9 है. उसकी बढ़त 437 रनों की हो गई है. अश्विन 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने मोहम्मद सिराज आए हैं.
चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर मोईन अली ने डाला. आर अश्विन ने उनके इस ओवर में तीन रन बनाए. वो 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ ईशांत शर्मा दे रहे हैं. भारत का स्कोर 224-8 है. उसकी बढ़त 419 रनों की हो गई है.
73 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन है. इशांत शर्मा 0 और अश्विन 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 416 रनों की हो गई है. इसी के साथ दूसरा सेशन भी समाप्त हो गया है.
भारत को आठवां झटका लगा. मोईन अली ने कुलदीप यादव को LBW किया. कुलदीप 9 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. नए बल्लेबाज ईशांत शर्मा आए हैं. 69 ओवर के बाद भारत का स्कोर 214-8 है. अश्विन 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 409 रनों की हो गई है.
भारत को 65.4 ओवर में सातवां झटका लगा. मोईन अली ने विराट कोहली को LBW आउट किया. विराट 149 गेंदों में 7 चौकों के साथ 62 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. नए बल्लेबाज कुलदीप यादव आए हैं. भारत का स्कोर 207-7 है. भारत की बढ़त 402 रनों की हो गई है.
चेन्नई टेस्ट अब पूरी तरह से भारत की गिरफ्त में है. इंग्लैंड पर बढ़त 397 रनों की हो गई है. 65 ओवर के बाद भारत का स्कोर 201 रन है. अश्विन 55 और कोहली 62 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत का स्कोर 62 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन है. विराट कोहली 136 गेंदों पर 60 और रविचंद्रन अश्विन 72 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 391 रनों की हो गई है.
पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले आर अश्विन ने अब बल्ले से कमाल किया है. उन्होंने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक बनाया है. अश्विन ने 64 गेंदों में 50 रन पूरे किए. 60 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 192 रन है. अश्विन के साथ कोहली क्रीज पर हैं. वो 58 रन बनाकर खेल रहे हैं.
55 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन है. रविचंद्रन अश्विन 40 और विराट कोहली 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढत 371 रनों की हो गई है. कोहली ने करियर का 25वां अर्धशतक जड़ा है.
लंच ब्रेक के बाद का खेल शुरू हो गया है. रविचंद्रन अश्विन 35 और विराट कोहली 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 50 ओवर के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 354 रनों की हो गई है.
तीसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए हैं. विराट कोहली 38 और अश्विन 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस सेशन में भारत ने 102 रन बनाए और 5 विकेट भी खोए. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 351 रनों की हो गई है.
भारत की इंग्लैंड पर बढ़त 344 रनों की हो गई है. विराट कोहली और आर अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है. कोहली 35 और अश्विन 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 46 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए हैं.
41 ओवर के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए हैं. विराट कोहली 29 और आर अश्विन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने इंग्लैंड पर 322 रनों की बढ़त बना ली है.
भारत को छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो मोईन अली की गेंद पर LBW हुए. मोईन अली को ये दूसरा विकेट है. 106 रन पर भारत को छठा झटका लगा है. दिन के पहले सेशन में भारत के 5 विकेट गिरे हैं. हालांकि, विराट कोहली क्रीज पर जमे हैं. वो 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 118-6 है. उनका साथ अश्विन दे रहे हैं. वो 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 313 रनों की हो गई है.
भारत के पांच विकेट 97 रनों पर गिर चुके हैं. कप्तान विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद है. अगर भारत को लीड 400 रनों के करीब ले जानी है तो कोहली का क्रीज पर रहना जरूरी है. वो 46 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ अक्षर पटेल दे रहे हैं. वो 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इंग्लैंड पर भारत की बढ़त 292 रनों की हो गई है.