जीवन का यह वसंत, आपके लिए लेकर आया खुशियां अनंत

वसंत पंचमी का पर्व कल 15 फरवरी को है। इस दिन हिन्दी कैलेंडर के माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि होगी। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। वसंत के आगमन का संकेत खेल-खलिहान देने लगते हैं। खेतों में सरसों के पीले फूल खिल जाते हैं। उनको देखकर ऐसा लगता है कि मानो पूरी धरती ने पीले चादर को ओढ़ लिया हो। प्रकृति की यह सुनहरी छटा देखते ही बनती है। इस वर्ष वसंत पंचमी के पर्व की आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं। जागरण अध्यात्म में आज हम आपको वसंत पंचमी से जुड़े बधाई और शुभकामना संदेश दे रहे हैं, जिसे आप अपने प्रियजनों को व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए भेजकर उनको बधाई दे सकते हैं।

वसंत पंचमी 2021 की शुभकामनाएं!!!

1. वसंत का आया है पावन त्योहार,

हर ओर छाई हैं खुशियां अपार,

खेतों में खिल गए सरसों के पीले फूल,

गुलाल के स्पर्श से कड़वी बातें जाएं भूल,

रिश्तों में घुले मिठास, आपको मुबारक हो,

वसंत 2021 का पावन त्योहार!!!

2. जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,

प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,

वसंत पंचमी 2021 की बहुत-बहुत बधाई।

3. तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,

मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन,

वसंत पंचमी 2021 की बधाई।

4. सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,

जीवन में लाएगा खुशियां अपार

सरस्वती विराजे आपके द्वार,

शुभकामना हमारी करें स्वीकार।

वसंत पंचमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।

5. पीले पीले सरसों के फूल,

आसमान में पीली उड़े पतंग,

चहुंओर रंग बरसे पीला,

छाए सरसों सी उमंग।

आपके जीवन में भी सदा रहे,

वसंत जैसा ही उमंग।

आपको और आपके पूरे परिवार को वसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

6. बहारों में बहार है वसंत,

मीठा मौसम मीठी है उमंग,

आकाश में उड़ती हैं रंग-बिरंगी पतंग,

तुम साथ हो, तो इस जिंदगी में सदा रहे वसंत के रंग।

Related Articles

Back to top button