इंतजार हुआ खत्म, इस दिन भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 10
Redmi Note सीरीज भारत में काफी पॉपुलर है. अब इसका अगला वर्जन आने वाला है. चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने Redmi Note 10 सीरीज के भारत में लॉन्च की डेट कन्फर्म कर दी है.
Redmi Note 10 को ग्लोबली 4 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है. भारत में इसे 10 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले Xiaomi ने घोषणा की थी कि ये मार्च में भारत में Redmi Note 10 सीरीज को लॉन्च करेगी. अब Xiaomi India के MD मनु जैन ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है.
मनु जैन ने ट्वीट कर कहा कि Redmi Note 10 सीरीज को ग्लोबली 4 मार्च 2021 को लॉन्च किया जा रहा है. बेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन के लिए काउंटडाउन स्टार्ट हो चुका है. 10ऑन10 के लिए तैयार हो जाएं. 4+3+2+1 इन नंबर्स को जोड़े और जवाब बताएं. जिससे साफ हो गया कि Redmi Note 10 सीरीज को भारत में 10 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.
Gizmo China की एक रिपोर्ट में भी कहा गया कि Redmi Note 10 को भारत में 10 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इसने ऐमेजॉन की लिस्टिंग का हवाला देते भारत में इसके लॉन्च को लेकर खुलासा किया था.
लीक के अनुसार कंपनी भारत में चार स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. जिसमें Redmi Note 10 4G, Redmi Note 10 5G, Redmi Note 10 Pro 4G और Redmi Note 10 Pro 5G शामिल है.
रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi Note 10 सीरीज में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 732 प्रोसेसर होगा. जिसके साथ 8GB रैम दिया जा सकता है. स्मार्टफोन में 5,050mAh की बैटरी दी जाएगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि Redmi Note 10 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा. जिसमें बेस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी जाएगी.
वहीं टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी जाएगी. वहीं दूसरी ओर Redmi Note 10 Pro तीन वेरिएंट्स में आ सकता है. जिसमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज और 8GB रैम 128GB स्टोरेज शामिल है.