पूर्व राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार से किए सवाल

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व पूर्व राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पेट्रोल और डीजल के दामों की बढ़ोतरी के साथ बढ़ती मंहगाई पर भाजपा की केंद्र सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा सरकार पूंजीपतियों को मुनाफा कामवाने के चक्कर में आम आदमी के ऊपर महंगाई का बोझ लाद रही है।

प्रमोद तिवारी ने यह बाते आज प्रतापगढ़ में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा। प्रमोद तिवारी ने गुलाम नबी आजाद को लेकर कांग्रेस खेमे में चल रहे विरोध के स्वर पर कहा की यह पार्टी का अंदरूनी मामला है जिसे पार्टी के जिम्मेदार लोगो को पार्टी फोरम पर कहना चाहिए न की सार्वजनिक मंचों और सोसल सोसल।मीडिया पर। उन्होंने कहा की पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी की बात को सभी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को माननी चाहिए। इस मौके पर प्रमोद तिवारी ने त्रस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस हमेशा की तरह इस बार यूपी में सिंबल से चुनाव नहीं लड़ाएगी। इस चुनाव में जिला पंचायत या ब्लाक प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस भाजपा के साथ किसी हाल में समझौता नहीं करेगी वह गैर भाजपाई के साथ दे सकती है

Related Articles

Back to top button