‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए सरकार ने बढ़ाया कदम, क्या विशेष सत्र में आयेगा बिल?
दिल्ली, 1 सितम्बर 2023। केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर 2023 के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इस सत्र को लेकर लगने वाले कयासों में से एक यह भी है कि मोदी सरकार ‘एक देश, एक चुनाव’ का बिल ला सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली एक कमिटी का गठन किया है। बताया जा रहा है कि इस कमिटी को लेकर सरकार शुक्रवार, 1 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। जानकारी के अनुसार इस कमेटी में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त और सामाजिक कार्यकर्ता भी हो सकते हैं।
इसी बीच विपक्ष ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। विपक्ष कहना है कि सरकार ने इसको लेकर उनसे बात नहीं की। विपक्ष इसकी संवैधानिकता पर भी सवाल उठा रहा है। वहीं कमेटी के गठन की खबर आने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है।