I.N.D.I.A गठबंधन ने किया समन्वय समिति का गठन, संयोजक का नाम फाइनल नहीं, स्लोगन तैयार
मुंबई, 1 सितंबर 2023। मुंबई में चल रही इंडिया गठबंधन की बैठक में आज समन्वय समिति के सदस्यों के नाम का ऐलान किया है। इस कमेटी में 14 सदस्यों को शामिल किया गया है, जिसमें केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, स्टालिन, संजय राउत, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी और राघव चड्डा जैसे नेता शामिल हैं। कांग्रेस के आधिकारिक एक्स (X) एकाउंट से इस संबंध में ट्वीट भी किया गया है।
इस बैठक में संयुक्त रैली की रूपरेखा तय करने के साथ संयोजक और अध्यक्ष को लेकर भी फैसला होगा। इसके अलावा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या हो, इस पर भी चर्चा होगी। सोशल मीडिया, डाटा एनालिसिस और साझा रैली को लेकर कमिटी भी बनाई जाएगी।
हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहती है। उसे लगता है कि विधानसभा चुनावों के बाद ही इस पर फैसला लेना चाहिए। यदि विधानसभा चुनावों में उसकी स्थिति मजबूत होती है तो उसके लिए सीटों का मोलभाव करना आसान होगा।
इंडिया गठबंधन ने अपना एक नारा भी तैयार कर लिया है। इसमें भारत और इंडिया दोनों शब्दों को शामिल किया गया है। यह नारा है- ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’।