सोने के वायदा भाव में तेजी, चांदी भी चमकी, जानें क्या हैं रेट

सोने एवं चांदी के वायदा भाव में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:02 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 110 रुपये यानी 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 44,328 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। सोमवार को अप्रैल अनुबंध वाले सोने का मूल्य 44,218 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, जून में डिलिवरी वाले सोने का भाव 144 रुपये यानी 0.32 फीसद की बढ़त के साथ 44,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में जून, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 44,431 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:04 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 162 रुपये यानी 0.25 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 66,014 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, सोमवार को मई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 65,852 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। जुलाई, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 208 रुपये यानी 0.31 फीसद की बढ़त के साथ 67,126 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। वहीं, जुलाई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 66,918 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक स्तर पर सोने का दाम 

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर सोने का दाम 7.60 डॉलर यानी 0.45 फीसद की बढ़त के साथ 1,685.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का मूल्य 4.94 डॉलर यानी 0.29 फीसद की बढ़त के साथ 1,688.48 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर चांदी की कीमत 0.15 डॉलर यानी 0.58 फीसद की तेजी के साथ 25.42 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। वहीं, हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.21 यानी 0.84 फीसद की बढ़त के साथ 25.34 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।  

Related Articles

Back to top button