आम लोगों के लिए शुरू हुई देश की पहली सेमी बुलेट ट्रेन,
देश की पहली सेमी बुलेट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को आज से आमलोगों के लिए शुरू कर दिया गया है. 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. शनिवार (16 फरवरी) को वाराणसी से दिल्ली लौटने के दौरान ट्रेन का ब्रेकडाउन हो गया था. आज यह ट्रेन सुबह 6 बजे नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 16 से रवाना हुई. इस ट्रेन को लेकर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे ने 30 और ट्रेन का टेंडर दिया गया है. जल्द ही 100 और ट्रेनों का ऑर्डर कर दिया जाएगा.
अगले दो स्प्ताह की टिकट हुईं बुक
रविवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाए जाने पर इस गाड़ी के चलने की जानकारी देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो ट्वीट कर बधाई थी. रेल मंत्री ने जानकारी दी की अगले दो सप्ताह के लिए इस गाड़ी की सभी टिकटें बुक हो चुकी हैं. यह रेलगाड़ी रास्ते में कानपुर व इलाहाबाद रेलवे स्टेशनों पर दो मिनटों के लिए रुकेगी.
सहयोगी वेबसाइट ज़ीबिज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रेन का किराया कुछ इस तरह है.
नई दिल्ली से कानपुर
चेयर कर- 1090 रुपए
एक्सक्यूटिव- 2105 रुपए
नई दिल्ली से इलाहाबाद
चेयर कर- 1395 रुपए
एक्सक्यूटिव- 2750 रुपए
नई दिल्ली से वाराणसी
चेयर कर- 1760 रुपए
एक्सक्यूटिव- 3310 रुपए
कानपुर से इलाहाबाद
चेयर कर- 595 रुपए
एक्सक्यूटिव 1170 रुपए
कानपुर से वाराणसी
चेयर कर- 1020 रुपए
एक्सक्यूटिव- 1815 रुपए
इलाहाबाद से वाराणसी
चेयर कर- 460 रुपए
एक्सक्यूटिव- 905 रुपए
वाराणसी से लौटते वक्त किस रूट पर कितना होगा किराया
कानपुर – नई दिल्ली
चेयर कार- 1205 रुपए
एक्सक्यूटिव- 2210 रुपए
इलाहाबाद – नई दिल्ली
चेयर कार- 1560 रुपए
एक्सक्यूटिव- 2995 रुपए
वाराणसी – नई दिल्ली
चेयर कार- 1700 रुपए
एक्सक्यूटिव- 3260 रुपए
इलाहाबाद – कानपुर
चेयर कार- 645 रुपए
एक्सक्यूटिव- 1260 रुपए
वाराणसी – कानपुर
चेयर कार- 845 रुपए
एक्सक्यूटिव- 1665 रुपए
वाराणसी – इलाहाबाद
चेयर कार- 460 रुपए
एक्सक्यूटिव- 905 रुपए
इंडियन रेलवे ने यह किराया GST को शामिल करके बनाया है. यात्रियों को इस किराए से अलग जीएसटी नहीं चुकाना होगा.