ये हैं 20 हजार रुपये से कम कीमत वाले भारत के 10 बेस्ट स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट
भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बजट फोन का काफी जलवा रहता है। बजट कैटेगरी के हर एक प्राइस प्वाइंट में तमाम स्मार्टफोन मौजूद है। इसमें Xiaomi, Realme और Samsung जैसे स्मार्टफोन का नाम आता है। इन स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वही इस्तेमाल के लिए पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। आइए देखते हैं इन स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट-
Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max
- कीमत – 18,999 रुपये
Redmi Note 10 Pro Max में 6.6 इंच सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्य़ूशन 2400/1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। फोन 3D कर्व्ड ग्लास बॉडी डिजाइन के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 732G मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Adreno 618 GUP का सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 को सपोर्ट करेगा। Redmi Note 10 Pro के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लें, 5MP सुपर मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
Realme Narzo 30 Pro 5G
- कीमत – 16,999 रुपये
Realme Narzo 30 Pro एंड्राइ 10 ओएस पर आधारित है और इसे MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 1,080×2,400 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें तीन रियर कैमरे मौजूद है, फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो शूटर मौजूद है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M31s
- कीमत – 18,499 रुपये
Samsung Galaxy M31s के फीचर्स की बात करें तो ये 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो ये Exynos 9611 SoC पर रन करता है। फोन 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। फोन में USB Type C चार्जिंग फीचर 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर की बात करें तो ये 64MP फीचर के साथ आता है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। फोन में 5MP का मैक्रो और 5MP का प्रोट्रेस सेंसर भी दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे से भी 4K वीडियो को शूट किया जा सकता है।
Poco X
- कीमत – 16,999 रुपये
POCO M3 में 6.53 इंच FHD+ प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्टीरियो स्पीकार का सपोर्ट मिलेगा। फोन वाटर ड्रॉप नॉच स्टाइल में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। POCO M3 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48MP का है। वही 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट है। फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड MIUI 12 को सपोर्ट करेगा। पावरबैकअप के लिए POCO M3 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन को 18W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।
Motorola One Fusion
- कीमत – 17,499 रुपये
फोन के फीचर्स की बात करें तो ये 6.5 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले फीचर के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC के साथ आता है। फोन Android 10 पर आधारित My UX के साथ आता है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर और डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंस फीचर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
Realme X7 5G
- कीमत – 19,999 रुपये
Realme X7 5G स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन 2400 x 1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए 4,310mAh की बैटरी दी गई है जो कि 50W सुपरडार्ट चार्ज के साथ आती है। इसके अलावा फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है। वहीं 8MP का अल्ट्रा वाइ एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया हैं फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Xiaomi Redmi Note 10 Pro
- कीमत – 15,999 रुपये
Redmi Note 10 Pro में 6.6 इंच सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्य़ूशन 2400/1080 पिक्सल है। यह HDR 10 सपोर्ट के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। फोन 3D कर्व्ड ग्लास बॉडी डिजाइन के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 732G मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Adreno 618 GUP का सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 को सपोर्ट करेगा। Redmi Note 10 Pro के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लें, 5MP सुपर मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
Samsung Galaxy M31
- कीमत – 15,999 रुपये
Samsung Galaxy M31 में पावर बैकअप के लिए 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। यह फोन Exynos 9611 octa-core चिपसेट पर काम करता है। Samsung Galaxy M31 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल कैमरा, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 7 Pro
- कीमत – 19,999 रुपये
Realme 7 Pro में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 90.8 प्रतिशत है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। Realme 7 Pro में यूजर्स को चार रियर कैमरे और सिंगल फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन 48MP का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि फ्रंट कैमरा 32MP का है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।
Oppo F17
- कीमत – 16,990 रुपये
Oppo F17 Pro एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और यह MediaTek Helio P95 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मोनोक्रोम और 2MP का पोट्रेट सेंसर मौजूद है। वहीं फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16MP और 2MP का डेप्थ सेंसर है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W VOOC Flash Charge 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।