होली से पहले कोविड-19 के खिलाफ आज से स्वास्थ्य विभाग छेड़ेगी बड़ी मुहिम
- होली से पहले कोविड-19 के खिलाफ आज से स्वास्थ्य विभाग छेड़ेगी बड़ी मुहिम।
- आज से व्यापक स्तर पर की जाएगी फोकस टेस्टिंग।
- स्कूलों, होटलों, मिठाई की दुकानों व भीड़भाड़ वाले जगहों पर की जाएगी सैंपलिंग।
- होली त्योहार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर।
- दूसरे राज्यों से भी आने वालों पर रखी जायेगी विशेष निगरानी।
- बिना कोरोना जांच किसी को भी आने की नहीं मिलेगी अनुमति।
- लखनऊ में कोरोना जांच के लिए टीमें तैनात होंगीं।
- टीमें सभी यात्रियों का करेंगी एंटीजन टेस्ट।