देश में बढ़े कोरोना मामलें, 24 घंटों में मिले 25 हजार नए केस, 158 संक्रमितों की मौत
देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। इसने एक बार फिर से सरकार और देश की चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र, केरल समेत देश के कई राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण कोरोना वायरस के नए मामलों में उछाल देखा जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,320 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 161 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 1 करोड़ 13 लाख 59 हजार 48 हो गये हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 9 लाख 89 हजार 897 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव केस बढ़कर 2 लाख 10 हजार 544 हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 58 हजार 607 हो गया है।