सांसद संगम लाल गुप्ता ने सदन में उठाई आवाज
- रेलवे के अंदर ब्रिज की मांग
लोकसभा में रेलवे के डिमांड एण्ड ग्रांट पर चौक घण्टाघर से जेल रोड़ जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रासिंग पर सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण की मांग की गई ।
सांसद ने कहा कि जेल रोड़ क्रासिंग पर 3 लाख से अधिक की टीयूबी होने के कारण वहाँ फाटक बंद होने पर घण्टों घण्टों जाम से जूझना पड़ता है इसलिए इसका निर्माण तत्काल कराया जाना नितांत आवश्यक है