जहरीली शराब से मौत थमने का नाम नहीं ले रही है आज तीन और हुई मौतें
प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्रके बेंदो में जहरीली शराब से मौत थमने का नाम नहीं ले रही है आज तीन मौतें और हुई अब तक कुल 13 मौतें।
अभी भी कई लोगो का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है
आज मरने वाले में महेंद्र यादव उम्र 42 वर्ष निवासी बीदा ,
,कल्लू भारतीय निवासी सराय मंसूर
और रामरति उर्फ निर्मला भारतीय निवासी सराय मंसूर