फफक कर रो पड़ा सेना का रिटायर सैनिक
- दबंगों ने सेना के जवान की जमकर पिटाई
- थाने में पुलिस के व्यवहार से हुआ आहत
- लमहनी गांव का मामला
जौनपुर में शरहद पर देश की रक्षा के लिए सीने पर गोलियां खाने वाला सेना का एक जवान आज एसपी ऑफिस में फफक कर रो पड़ा , इस जवान को दबंगो ने मारपीट कर शरीर के कई हिस्से को जख्मी कर डाला वही मुकदमा लिखवाने थाने पहुंचने पर पुलिस ने ऐसा व्यवहार किया कि उसका कलेजा हमेशा के लिए छलनी हो गया । सेना के जवान का दर्द सुनते ही वहाँ पर मौजूद लोग आश्चर्यचकित रह गए ।
फिलहाल एसपी सिटी ने उसकी फरियाद सुनते ही थानेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल एफआइआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है ।
राजस्थान प्रान्त के भरतपुर जिले का निवासी सुरेंद्र सिंह सेना से रिटायर्ड होने के बाद वह हार्वेस्टर मशीन खरीदकर , गेहूं की मड़ाई, पशुओ के लिए चारा कटाई का कार्य करता है , इसी रोजगार के सिलसिले में सुरेंद्र इन दिनों अपनी मशीन लेकर जौनपुर में डेरा डालकर जगह जगह कटाई का कार्य कर रहा है , बीते 16 मार्च को सुरेंद्र महराजगंज थाना क्षेत्र के लमहनी गांव में चंद्रकांत मिश्र के यहां चारा कटाई का कार्य कराया , काम पूरा होने के बाद उसने पैसा मांगा तो उक्त व्यक्ति के परिवार के लोग विवाद करने लगे और भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया , सुरेंद्र ने बताया कि विवाद होने के बाद हम वगैर पैसा लिए वापस लौट रहा था रास्ते मे आधा दर्जन बाइक सवार युवको ने लोहे की रॉड , डंडे से हमारे ऊपर हमला बोल दिया जब मैं बेहोस हो गया तो वे लोग भाग गए , हमले के समय मौके पर एक दो स्टार वाले दरोगा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे , पुलिस ने मुझे एबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा , वहाँ मेरी हालत खराब देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया , इलाज होने के बाद मैं महाराज थाने पर मुकदमा दर्ज कराने गया तो वहाँ पर तैनात दारोगा ने मुझे बुरी तरह से डांटा फटकारा अपना दर्द सुनाते समय सुरेंद्र फफककर रो पड़ा ,
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार ने बताया कि एसएचओ महराजगंज से बात किया तो उन्होंने बताया कि पीड़ित थाने पर नही आया है । फिलहाल पीड़ित की तहरीर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।