देश में कोरोना के मिले करीब 40 हजार नए मामलें, सरकार की बढ़ी समस्या

कुछ दिनों पहले तक लग रहा था कि देश से कोरोना खत्‍म होता जा रहा है, लेकिन आज आए आंकड़ों ने सरकार को भी टेंशन में ला दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के करीब 40 हजार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 150 से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है।



देश में कोरोना के 39,726 नए मामले दर्ज किए, जो कुल संक्रमण को 1,15,14,331 तक ले गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि वायरल बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में भी इजाफा हो रहा है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 20,654 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे कुल ठीक होने वाले मामले 11,083,679 हो गए हैं।

इस बीच, सक्रिय केसलोड 271,282 तक पहुंच गया। पिछले 24 घंटे में 154 नई मौतों के साथ देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्‍या 159,370 तक चली गई है। यह लगातार नौवां दिन है, जब देश में 20,000 से अधिक नए कोरोना वायरस मामलों का पता चला है। 154 नई मौतों में अकेले महाराष्‍ट्र में 58, केरल में 15, पंजाब में 32 और तमिलनाडु में 9 हुई हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बुधवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,13,70,546 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,57,383 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Related Articles

Back to top button