सोने- चांदी के वायदा बाजार में दर्ज हुई गिरावट, जानिए क्या रह गए हैं रेट

वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने एवं चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:18 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव (Gold Price) 86 रुपये यानी 0.19 फीसद की गिरावट के साथ 44,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का मूल्य 44,951 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दूसरी ओर जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 109 रुपये यानी 0.24 फीसद की टूट के साथ 45,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पहले गुरुवार को जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 45,309 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।  

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 507 रुपये यानी 0.75 फीसद की टूट के साथ 67,240 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 67,747 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 570 रुपये यानी 0.83 फीसद की गिरावट के साथ 68,173 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पहले गुरुवार को जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 68,743 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।  

वैश्विक बाजार में सोने का दाम

वैश्विक स्तर पर सोने का मूल्य 2.70 डॉलर यानी 0.16 फीसद की बढ़त के साथ 1,735.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। हाजिर बाजार में सोने का दाम 4.88 डॉलर यानी 0.28 फीसद की तेजी के साथ 1,741.30 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत 

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर मई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.22 डॉलर यानी 0.82 फीसद की गिरावट के साथ 26.14 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.04 डॉलर यानी 0.15 फीसद की बढ़त के साथ 26.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

Related Articles

Back to top button