मुुंबई से लौटे दो लोगों की रीयल टाइम पालीमरेज चेन रियेक्शन से कोरोना जांच आई पाजिटिव
मुुंबई से लौटे दो लोगों की रीयल टाइम पालीमरेज चेन रियेक्शन (आरटीपीसीआर) से कोरोना जांच पाजिटिव आई है। उनके जीनोम की जांच के लिए नमूने ङ्क्षकग जार्ज मेडिकल यूनवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ भेजे गए हैं। ताकि पता चल सके कि उनमें कोरोना का नया स्ट्रेन है या नहीं। जांच बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग में हुई है। सोमवार तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है। विभाग रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। हालांकि पाजिटिव आए मरीजों के संपर्क वालों की जांच की गई। किसी में कोरोना नहीं मिला है।
मुंबई समेत सात राज्यों में कोरोना ने पांव पसारा
कोरोना के लौटने के संकेत मिल रहे हैं। मुंबई सहित सात राज्यों में पुन: अपना पांव पसार चुकी यह महामारी जिले में कभी भी दस्तक दे सकती है। क्योंकि पंचायत चुनाव व होली के मद्देनजर बड़ी संख्या में मुंबई व अन्य राज्यों से लोगों के लौटने की उम्मीद है। ऐसे में सतर्कता ही हमें बचाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने शारीरिक दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने की अपील की है।
10 फीसद नमूनों की होगी जीनोम जांच
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के निर्देश के अनुसार दूसरे राज्यों से आने वालों की आरटीपीआर जांच अनिवार्य है। इनमें से 10 फीसद लोगों के नमूने जीनोम की जांच के लिए केजीएमयू भेजे जाएंगे।
जीनोम सिक्वेङ्क्षसग शुरू
सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय व मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग के अध्यक्ष डा. अमरेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि देश के दूसरे राज्यों व विदेश के अनेक देशों से आने वालों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। उनके नमूनों के जरिये जीनोम सिक्वेङ्क्षसग का पता लगाया जाएगा। इससे पता चल सकेगा कि कोरोना का नया स्ट्रेन जिले में आया है या नहीं। दो लोगों की जीनोम जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं। सोमवार तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है।