देश में कोरोना मामलों में तेजी, सामने आये 43 हजार नए केस, 24 घंटे में 25 लाख टीके लगे
देश में बड़े स्तर पर टीकाकरण के बावजूद कोरोना मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. 114 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 43 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,846 नए कोरोना केस आए और 197 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 22,956 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 26 नवंबर 2020 को 43,082 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.
ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 15 लाख 99 हजार 130 हो गए हैं. कुल एक लाख 59 हजार 755 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 11 लाख 30 हजार 288 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3 लाख 9हजार हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.38 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 2.50 फीसदी है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 8वां स्थान है. देशभर में 19 मार्च तक कुल 23 करोड़ 33 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से करीब 10 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. पॉजिटिविटी रेट करीब तीन फीसदी है.