यमुना आरती में भाग लेना मेरा परम सौभाग्य: उदय भान सिंह
- चंद्रोदय मंदिर पहुंच कर लिया राधा वृन्दावन चंद्र का आशीर्वाद
कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में निरिक्षण के दौर ब्रम्ह ऋषि देवरहा बाबा घाट पर चंद्रोदय मंदिर द्वारा आयोजित यमुना आरती में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उघोग श्री उदयभान सिंह भाग लेने पहुंचे। यमुना आरती करने के पश्चात उन्होंने कहा कि इस यमुना आरती में भाग लेना मेरा परम सौभाग्य है। चंद्रोदय मंदिर के भक्तों द्वारा की जाने वाली आरती अपने आप में अद्भुत एवं अविस्मणीय है।
इस अवसर पर उन्होंने कुंभ पूर्व वैष्णव वैठक में चंद्रोदय मंदिर द्वारा की जाने वाली प्रसाद वितरण सेवा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि चंद्रोदय मंदिर द्वारा यात्रियों, संतों एवं भिक्षुओं को वितरित किया जाने वाला प्रसाद अद्वितीय है।
छटीकरा मार्ग स्थित चंद्रोदय मंदिर में श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र के दर्शन के लिए पहुंचे मंत्री श्री उदयभान सिंह ने मंदिर में पूजा अर्चना कर श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने ने मंदिर प्रांगण स्थित अक्षय पात्र की केन्द्रीय कृत रसोई का निरक्षण कर उसकी कार्य प्रणाली को बारिकियों को अन्नतवीर्य दास जी के पावन सानिध्य में समझा।
इस मौके पर संस्था के कैवल्यपति दास, सुरेश्वर दास, अनंगद दास, कुलदीप सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे।