टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kirti Sanon) 7 साल बाद फिल्म ‘गणपत (Ganpath)’ में एक साथ नजर आएंगे. कृति सेनन के लिए भी ये पहला मौका है जब वह अपने एक्शन से दर्शकों के दिल में उतरने की कोशिश करेंगी.
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kirti Sanon) ने 7 साल पहले अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक साथ फिल्म ‘हीरोपंती (Heropanti)’ से की थी और अब एक बार फिर ये जोड़ी साथ नजर आने वाली है. टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गणपत (Ganpath)’ की लीडिंग लेडी से आखिरकार मिलवा ही दिया है. कृति सेनन का इस फिल्म में फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसमें वह काफी धाकड़ अवतार में नजर आ रही हैं.
विकास बहल के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म ‘गणपत’ में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति भी जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आएंगी और इस बात का खुलासा उनके लुक से साफ हो रहा है. कृति का किरदार ‘जस्सी’ का होगा और टाइगर ने अपनी लीडिंग लेडी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.