उत्तराखंड में फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 94 मिले नए मरीज, दो की गई जान
उत्तराखंड में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 94 नए मामले मिले। वहीं दो मरीजों की मौत हो गई। एक मरीज ने एम्स ऋषिकेश और एक ने बृजलाल अस्पताल, हल्द्वानी में दम तोड़ा। कुंभ के मद्देनजर कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से 14101 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 14007 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 47 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 20, टिहरी में 10, नैनीताल में आठ, चमोली में छह, ऊधमसिंह नगर में दो और रुद्रप्रयाग में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में कोई नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों में 52 मरीज ठीक भी हुए हैं
अब तक प्रदेश में 98 हजार, 646 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें 94585 (95.88 फीसद) स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। फिलवक्त 930 एक्टिव केस है। 1425 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। कोरोना संक्रमित 1706 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है।
1.16 लाख का पूर्ण टीकाकरण
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है। आगामी एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगेगा। केंद्र सरकार के आदेश के बाद राज्य में भी शासन, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। इधर, मंगलवार को प्रदेश में 397 केंद्रों पर 31 हजार, 337 व्यक्तियों को टीका लगाया गया।
इनमें साठ साल से अधिक उम्र के सबसे अधिक 24165 लोग शामिल रहे। जबकि 45 से 59 साल के 2301 व्यक्तियों को भी टीका लगा है। इसके अलावा 1003 स्वास्थ्य कर्मी व 3868 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगा है। इस तरह राज्य में अब तक एक लाख, 16 हजार, 206 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं, साठ साल से अधिक उम्र के दो लाख, 40 हजार, 598 व्यक्तियों को भी वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।