ये हैं भारत के बेस्ट वाटरप्रूफ स्मार्टफोन, बारिश और होली के रंग का नहीं होगा कोई असर

होली का पर्व नजदीक है। इस मौके पर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां नये फोन पर भारी डिस्काउंट दे रही है। लेकिन आप जिस स्मार्टफोन को खरीदने जा रहे हैं, क्या वो होली के रंगों और बरसात की बारिश के लिए सुरक्षित है? आमतौर पर बहुत कम ग्राहकों का ध्यान इस ओर जाता है। लेकिन यह छोटी सी भूल आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त हमेशा चेक करना चाहिए कि आखिर आपका नया स्मार्टफोन वाटरप्रूफ है या नहीं और अगर वाटरप्रूफ है, तो किस वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है। आज हम भारत के बेस्ट वाटरप्रूफ स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जिससे वाटरप्रूफ स्मार्टफोन खरीदने में आपको मदद मिल सकती है।   

क्या होती है IP रेटिंग 

वाटरप्रूफ रेटिंग को IP68, IP67 से दर्शाते हैं। इससे फोन के वाटरप्रूफ होने का पता चलता है। स्मार्टफोन को IP68 और IP67 सर्टिफिकेशन के साथ पेश करते हैं। इसके पहले 6 डिजिट का मतलब है कि आपका फोन डस्ट, मिट्टी और रेत से सुरक्षित है।दूसरा डिजिट यानी 7 या 8 वाटरप्रूफ के लिए होता है। 7 रेटिंग बताती है कि फोन 1 मीटर तक गहरे पानी में इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं 8 रेटिंग बताती है कि स्मार्टफोन 1.5 मीटर गहरे पानी में इस्तेमाल हो सकता है।

Samsung Galaxy S21 Ultra 

  • कीमत – 1,05,999 रुपये 
  • वाटरप्रूफ रेटिंग – IP68 

Samsung Galaxy S21 Ultra एक फ्लैगशिप फोन है। यह 6.8 इंच QHD+ एमोलेड पैनल के साथ आता है। इसका रेजोल्यूशन  3200×1440 पिक्सल है। फोन की डिस्प्ले एडॉप्टिव 120Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ आती है। फोन Exynos 2100 चिपसेट के सपोर्ट के साथ आता है। Galaxy S21 Ultra में 108MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस ड्यूल पिक्सल ऑटो फोकस, 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। 

SAMSUNG GALAXY NOTE 20 ULTRA

  • कीमत – 95,000 रुपये 
  • वाटरप्रूफ रेटिंग – IP68

Samsung Galaxy Note 20 Ultra में 6.9 इंच डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz है। जबकि डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 3088×1440 पिक्सल है। Note 20 Ultra में 108MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12MP टेलीफोटो कैमरे का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए 40MP का कैमरा दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट के साथ आएगा। Galaxy Note 20 Ultra में 4,500 mAh का बैटरी पैक दिया गया है।

APPLE IPHONE 12 PRO MAX

  • कीमत – 129900 रुपये 
  • वाटरप्रूफ रेटिंग – IP68

Apple’s iPhone 12 Pro Max में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें नये A14 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। iPhone 12 Pro Max में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 12MP का होगा, जो F1.6 अपर्चर के साथ आएगा। इसके अलावा 12MP टेलीफोटो कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरे का सपोर्ट दिया गया है। iPhone 12 Pro Max में  सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा मिलेगा। 

ONEPLUS 9 PRO

  • कीमत – 64, 999 रुपये 
  • वाटरप्रूफ रेटिंग – IP68 

OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच की Fluid Display 2.0 दिया गया है। फोन के रिफ्रेश्ड रेट को 1 Hz से 120 Hz के बीच मैनेज किया जा सकेगा।  OnePlus 9 Pro का मेन कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही टेलीफोटो कैमरा के लिए 8MP लेंस का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 2MP मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। अगर 48MP कैमरे की बात करें, तो इसमें Sony IMX 789 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। प्रोसेसेर के तौर पर 5 नैनो मीटर वाली Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन OxygenOS पर काम करेगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 4,500mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है, जो 65T Warp Charging का सपोर्ट मिलेगा। 

Oppo Find X2 

  • कीमत – 60,000 रुपये 
  • वाटरप्रूफ रेटिंग – IP68  

Oppo Find X2 Pro में 1440 x 3168 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का क्यूएचडी+ अल्ट्रा विजन डिस्प्ले दिया गया है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। एंड्राइड 10 के साथ ColorOS 7.1 पर आधारित यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है। Find X2 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा 12MP Sony IMX708 सेंसर और 13MP का लेंस दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 32MP का है। इसमें 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्ज के साथ 4,200mAh बैटरी उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button