प्रदेश में अवैध शराब का हब बना प्रतापगढ़- कैबिनेट मंत्री मोती सिंह

  • शराब के अवैध कारोबारी पर सरकार कार्यवाही को कटिबद्ध
  • कानून अपना पूरा काम करने को स्वतंत्र
  • पुलिस की माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की मंत्री मोती सिंह ने की तारीफ
  • सरकार अच्छा काम कर रही पुलिस को करेगी सम्मानित

प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है जहा अवैध शराब पर कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह का बड़ा और सख्त बयान सामने आया है ,कैबिनेट मंत्री भी प्रतापगढ़ में चल रहे अवैध शराब को लेकर चिंतित नजर आ रहे है ,कैबिनेट मंत्री मोती सिंह आज अपने गृह जनपद प्रतापगढ़ के दौरे पर है ,अपने निजी आवास पर जनता दर्शन के दौरान शराब माफियों कठोर कार्यवाई की बात कही है ,

कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह का बयाँन—– प्रतापगढ़ अवैध शराब का हब बन गया है ,यहाँ अवैध शराब का धंधा जोरो पर है ,पिछली सरकारों में सरकारी संरक्षण में अवैध शराब का धंधा फूलता फलता था ,पिछली सरकारों में अवैध शराब के धंधे में ऊपर के लोगो का संरक्षण था ,योगी सरकार में किसी की दाल गल नही रही है,कानून अपना काम करे इसके लिए सरकार का पूरा संरक्षण है ,जो अच्छा काम कर रहे है इनको पुरस्कृत करने में कोई भी संकोच नही है,अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों की पीठ थपथपई जा रही है ,प्रतापगढ़ में अवैध शराब के धंधे की जड़े इतनी गहरी है की उन जड़े तक पहुचने का प्रयास बस शुरू हुआ है ,ये आरंभ है अभी मै ऐसा मानता हू अभी अंत तक अवैध शराब मामले एक तरफ उत्तर प्रदेश का एक हिस्सा होगा तो दूसरी तरफ प्रतापगढ़ अकेले साबित होगा ,दस दिनों में पुलिस ने प्रभावी और बेहतर कार्यवाई पुलिस ने शुरू किया है उसमे कामयाबी भी हासिल किया है मै पुलिस के कार्यों की सराहना करता हू ,पुलिस की कार्यवाई से जहरीली शराब के सौदागर पकडे जायेगे ये काला कारोबार बंद होगा ,आपको बताते चले की बीते तीन दिनों के भीतर प्रतापगढ़ पुलिस ने कुंडा इलाके में तीन अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए दस करोड रुपये से अधिक की शराब और उपकरण बरामद किया है ,साथ ही साथ शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ,

Related Articles

Back to top button