Amazfit Bip U Pro स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, वॉयस से भी कर सकेंगे नियंत्रण
नई दिल्ली, Amazfit Bip U Pro स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। जो कि पिछले साल लॉन्च की गई Amazfit Bip U स्मार्टवॉच की अपग्रेडेड सीरीज है। नई स्मार्टवॉच में यूजर्स को जीपीएस सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसे वॉयस से भी आराम से कंट्रोल किया जा सकता है और इसके लिए कंपनी ने इसमें built-in Amazon Alexa सपोर्ट दिया है। इतना ही यह स्मार्टवॉच यूजर्स की हेल्थ पर भी अपनी नजर रखेगी और इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन के लिए SPO2 फीचर दिया गया है। आइए जानते हैं Amazfit Bip U Pro की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से…
Amazfit Bip U Pro की कीमत और उपलब्धता
Amazfit Bip U Pro को भारतीय बाजार में 4,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यूजर्स इसे ब्लैक, ग्रीन और पिंक कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी सेल 14 अप्रैल से शुरू होगी। इसे Amazfit वेबसाइट और Amazon India पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Amazfit Bip U Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Amazfit Bip U Pro में 1.43 इंच का एचडी टीएफटी एलसीडी कलर डिस्प्ले दिया गया है इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 320×302 पिक्सल है। स्मार्टवॉच की स्क्रीन 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है और डिवाइस के ग्लास पर एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग की गई है। जो कि स्क्रीन को स्क्रैच से बचाती है। इसमें डिस्प्ले को कस्टमाइज करने के लिए 50 से ज्यादा फेस दिए गए हैं, साथ ही आप चाहें तो बैकग्राउंड में अपनी फोटो भी लगा सकते हैं।
Amazfit Bip U Pro में दिए गए खास फीचर्स पर नजर डालें तो यह आपकी हेल्थ का पूरा ध्यान रखती है। इसमें कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स जैसे कि स्ट्रेस मॉनिटरिंग, ब्रीथिंग ट्रेनिंग और SPO2 आदि दिए गए हैं। सबसे खास बात है कि इस डिवाइस में built-in Amazon Alexa सपोर्ट दिया गया है। यानि यूजर्स इसकी मदद से म्यूजिक, अलार्म वेदर, रियल टाइम इंफोर्मेशन ओर स्पोर्ट्स अपडेट को वॉयस से कंट्रोल कर सकेंगे। साथ ही इसमें 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 9 दिनों का रन टाइम देने में सक्षम है।