देश में पिछले 24 घंटों में 26 हजार से ज्यादा नए मामले आये सामने, 385 मरीजों की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 26,567 नए मामले सामने आए हैं और 385 लोगों की मौत हुई है। पिछले 5 महीने में यह एक दिन में संक्रमित हुए लोगों का सबसे कम आंकड़ा है। कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार भारत में लगातार मंद पड़ रही है। यही वहज है कि एक्टिव केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। भारत में अब तक 91,78,946 लोग इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त से बाहर आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 39,045 लोग ठीक होकर अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हुए हैं। भारत में अब कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्‍या 3,83,866 रह गई है। इधर, कोरोना वायरस की वैक्‍सीन पर भी तेजी से काम हो रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस से जल्‍द ही हम जंग जीत जाएंगे।

भारत में अब तक 97,03,770 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 1,40,958 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, कई अन्‍य देशों के मुकाबले भारत में मृत्‍युदर बेहद कम है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कई कड़े कदम उठाए हैं और कोरोना जांच का दायरा लगातार बढ़ाया है। प्रतिदिन 10 से ज्‍यादा लोगों की जांच हो रही है। मास्‍क और शारीरिक दूरी के नियमों का भी भारत में कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। यही वजह है कि कोरोना की रफ्तार मंद पड़ रही है।

महाराष्‍ट्र, केरल, दिल्‍ली, राजस्‍थान और पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्‍यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, इन राज्‍यों में भी पहले के मुकाबले कोरोना वायरस की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। पिछले 24 घंटों में जिन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए हैं उनमें केरल (3,272), महाराष्ट्र (3,075), पश्चिम बंगाल (2,214), राजस्थान (1,927) और दिल्ली (1,674) शामिल है। आइसीएमआर के मुताबिक, पूरे देश में पिछले 24 घंटों में 10,26,399 सैंपल टेस्‍ट किए गए हैं। वहीं अब तक 14,88,14,055 सैंपल टेस्‍ट किए जा चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button