UK में टूटा छह माह का रिकॉर्ड, सामने आए 1233 नए संक्रमित मरीज
देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो गई है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 1233 मामले आए। ये छह माह में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं। इससे पहले चार अक्टूबर को राज्य में 1419 संक्रमित पाए गए थे। इधर, कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत भी हुई है। ये मरीज एम्स ऋषिकेश, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती थे।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से 33 हजार, 667 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 32435 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 589 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है, क्योंकि दून में संक्रमण दर अन्य 12 जनपदों से चार गुना ज्यादा है। दून की संक्रमण दर 8.84 फीसद, जबकि अन्य जिलों की 2.38 फीसद है।
वहीं, हरिद्वार में 254 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 129, ऊधमसिंह नगर में 90, टिहरी में 58, पौड़ी में 50, चमोली व रुद्रप्रयाग में 16-16, अल्मोड़ा में 14, पिथौरागढ़ में छह, बागेश्वर व चंपावत में चार-चार और उत्तरकाशी में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। मैदानी जिलों के बाद साथ ही जिस तरह पर्वतीय जिलों में संक्रमण बढ़ा है, वह चिंता बढ़ा रहा है। इधर, विभिन्न जिलों में 317 मरीज ठीक भी हुए हैं।
प्रदेश में अब तक एक लाख, सात हजार, 479 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 97644 स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 6241 सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1752 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण राज्य में संक्रमण दर भी बढ़कर 3.56 फीसद तक पहुंच गई है। वहीं रिकवरी रेट भी 96 फीसद से नीचे खिसककर 90 फीसद के करीब आ गया है।