पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 12वें दिन आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे। इससे पहले 30 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव हुआ था। उस दिन पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ था। इससे पहले 24 और 25 मार्च को पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ था। इन तीन दिनों में पेट्रोल 61 पैसे और डीजल 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था।

एकबार फिर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट का रूख है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों घरेलु बाजार में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो सकता है।

फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.56 रुपये जबकि डीजल का दाम 80.87 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.98 रुपये व डीजल की कीमत 87.96 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल का दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 83.75 रुपये जबकि चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये और डीजल की कीमत 85.88 रुपये प्रति लीटर है।

जानें किस शहर में किस रेट बिक रहा है पेट्रोल और डीजल

– दिल्ली में पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर है।

– मुंबई में पेट्रोल 96.98 रुपये और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर है।

– कोलकाता में पेट्रोल 90.77 रुपये और डीजल 83.75 रुपये प्रति लीटर है।

– चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये और डीजल 85.88 रुपये प्रति लीटर है।

– बैंगलूरु में पेट्रोल 93.59 रुपये और डीजल 85.75 रुपये प्रति लीटर है।

– चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.14 रुपये और डीजल 80.57 रुपये प्रति लीटर है।

– भोपाल में पेट्रोल 98.58 रुपये और डीजल 89.13 रुपये प्रति लीटर है।

– पटना में पेट्रोल 92.89 रुपये और डीजल 86.12 रुपये प्रति लीटर है।

– लखनऊ में पेट्रोल 88.85 रुपये और डीजल 81.27 रुपये प्रति लीटर है।

 – नोएडा में पेट्रोल 88.91 रुपये और डीजल 81.33 रुपये प्रति लीटर है।

गौरतलब है कि पिछले महीने 10 फरवरी से 26 फरवरी के बीच घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के भाव में करीब 4 से 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया। लेकिन, 26 फरवरी के बाद क्रूड का भाव 8 डॉलर से भी ज्यादा चढ़ चुका है, लेकिन इस दौरान केवल 27 फरवरी को ही मामूली बढ़ोतरी हुई है।

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button