iQOO की लेटेस्ट iQOO 7 सीरीज भारत में इस माह के अंत में होगा लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली, iQOO की लेटेस्ट iQOO 7 सीरीज भारत में इस माह के अंत में लॉन्च होने जा रही है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले इस सीरीज की माइक्रो साइट ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर लाइव कर दी गई है। इससे साफ हो गया है कि आईकू 7 सीरीज के डिवाइस की बिक्री अमेजन से की जाएगी। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यूजर्स को आईकू 7 में दमदार Snapdragon 888 प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो 66 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट करेगी।   

iQOO 7 सीरीज की संभावित कीमत 

आपको बता दें कि iQOO 7 को सबसे पहले चीन में पेश किया गया था। इस फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,798 चीनी युआन (करीब 43,100 रुपये) और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,198 चीनी युआन (करीब 47,600 रुपये) है। उम्मीद है कि इस फोन की भारत में कीमत 30,000 से 35,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। 

iQOO 7 की स्पेसिफिकेशन

iQOO 7 को एंड्राइड 11 ओएस पर पेश किया गया है और यह लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6.64 इंच का फुल एचडी प्लस दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। iQOO 7 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13MP को पोट्रेट लेंस मौजूद है। 

वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। iQOO 7 की मुख्य खासियत इसमें दिया 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर है। यह स्मार्टफोन दो बैटरी पैक के साथ आता है। इसमें 2000mAh और 4000mAh की बैटरी शामिल हैं। जो कि यूजर्स को सिंगल चार्ज में 4G नेटवर्क पर 15.6 घंटे का टाॅकटाइम देती है।   

आईकू का किफायती 5G स्मार्टफोन

आईकू ने पिछले साल अपना किफायती 5G स्मार्टफोन iQOO U3 लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,498 युआन (करीब 16,990 रुपये) है। आईकू यू3 स्मार्टफोन 6.58 इंच IPS LCD स्क्रीन के साथ आएगा। फोन में वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो आस्पेक्ट रेश्यो 20.07:9 होगा।iQOO स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आएगी। इसमें आपको 1080 x 2408 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है।

साथ ही पिक्सल डेंसिटी 401ppi होगी। फोन HDR10 और 90Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ आएगी। इस डिवाइस में Dimensity 800U चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। iQOO U3 एंड्राइड 10 बेस्ड  IQOO UI 1.5 पर काम करता है। फोन यूनीक डिजाइन वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में एक  48MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.79 होगा और एक 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button