देश में कोरोना के 1.84 लाख नए रिकॉर्ड मामले, 24 घंटों में 1,027 लोगों की हुई मौत

नई दिल्‍ली: देश में एक बार फिर कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 1 लाख 84 हजार 372 केस सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्‍या 1,38,73,825 पहुंच गए हैं, जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद 1,23,36,036 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 1027 ताजा मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1,72,085 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या में हाल के सप्ताहों में काफी वृद्ध‍ि देखी गई है। देश में कोविड-19 का सक्रिय केसलोड बढ़कर 13,65,704 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 82,339 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

1027 नई मौतों में में महाराष्ट्र के 281, पंजाब के 50 छत्तीसगढ के 156, केरल के 20, कर्नाटक के 67 और तमिलनाडु के 18, दिल्‍ली के 81, हरियाणा के 16, मध्‍य प्रदेश के 40, पश्ख्मि बंगाल के 20, यूपी के 85 और आंध्र प्रदेश के 10 लोग शामिल हैं।

देश में अब तक कुल 172085 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 58526, पंजाब से 7609, छत्तीसगढ़ से 5187, केरल से 4814, कर्नाटक से 13008, तमिलनाडु से 12945, दिल्ली से 11436, हरियाणा से 3298, मध्‍य प्रदेश से 4261, पश्चिम बंगाल से 10434, उत्तर प्रदेश से 9309 और आंध्र प्रदेश से 7321 मौतें हुई हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के लिए कुल 26,06,18,866 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,11,758 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 16 जनवरी को शुरू किया गया राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कल 26,46,528 लोगों को टीका लगाया गया। जबकि देश में कुल 11,11,79,578 वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button