यूपी के रेमदेसिवर इंजेक्शन मंगाने के लिए भेजी गई विमान

यूपी के रेमदेसिवर इंजेक्शन मंगाने के लिए लखनऊ से अहमदाबाद के लिए विमान भेजी गई. आज शाम तक 25 हज़ार इंजेक्शन लखनऊ पहुंच जाएगा.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर ये इंजेक्शन मंगाया जा रहा है। सरकार और भी विकल्प देख रही है, जहां से इंजेक्शन मंगाया जा सकता है