राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा- ‘शमशान और क़ब्रिस्तान दोनों… जो कहा सो किया’

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना का प्रकोप जारी है। रोज़ाना मौत के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। कई शहरों के हालात इतने खराब हो गए हैं कि श्मशान गृह और कब्रिस्तान के बाहर शवों को लेकर खड़ी एंबुलेंस की लाइनें लगी हुई हैं। कोरोना और उससे बने हालातों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘शमशान और क़ब्रिस्तान दोनों… जो कहा सो किया।’

इससे पहले केरल से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘केंद्र सरकार की कोविड रणनीति स्टेज 1- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ। स्टेज 2- घंटी बजाओ। स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ।’ इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि ‘ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। PM Cares?’

बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना के नए मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,34,692 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 11,45,26,609 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे 1,341 लोगों की जान चली गई है। देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल तादाद 1,75,649 हो गई है।

Related Articles

Back to top button