देश में 24 घंटों में रिकॉर्ड 2.61 लाख नए केस, एक्टिव मामले 18 लाख के पार

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामलों में हर दिन पुराना रिकॉर्ड टूट रहा है. देश में रोजाना रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना संक्रमण के नए केस आ रहे हैं और सर्वाधिक मौत हो रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 261,500 नए कोरोना केस आए और 1501 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 1,38,423 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को 234,692 नए केस आए थे. कोरोना की पहली लहर में 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 1290 मौत हुई थी.

देश में आज कोरोना की स्थिति-

  • कुल कोरोना केस- एक करोड़ 47 लाख 88 हजार 109
  • कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 28 लाख 9 हजार 643
  • कुल एक्टिव केस- 18 लाख 1 हजार 316
  • कुल मौत- 1 लाख 77 हजार 150
  • कुल टीकाकरण- 12 करोड़ 26 लाख 22 हजार 590 डोज दी गई

UP में एक दिन में सर्वाधिक 120 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 120 लोगों की मौत हुई. वहीं, संक्रमण के 27,357 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले सितंबर 2020 में एक दिन में सबसे ज्यादा 113 लोगों की मौत हुई थी. राज्य में अब तक 8,21,054 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं, संक्रमण से अब तक 9,703 लोगों की मौत हुई है. 

महाराष्ट्र में कोविड के नए मामले 67,123
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 से संक्रमण के 67,123 नए मामले आए और फिर 419 लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ मरने वालों की कुल संख्या 59,970 हो गई. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 37,70,707 हो गई है. मुंबई में शनिवार को 8,811 नए मामले आए. एक दिन पहले 8,803 नए मामले आए थे. शहर में अब तक 571,018 लोग संक्रमित हो चुके हैं  हुई हैं. शहर में कोरोना के कारण अब तक 12,301 लोग दुनिया छोड़ चुके हैं.

कल 27 लाख कोरोना टीके दिए गए
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 18 अप्रैल तक देशभर में 12 करोड़ 26 लाख 22 हजार 590 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 26 लाख 84 हजार 956 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.20 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 87 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 12 फीसदी हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Related Articles

Back to top button