कोविड अभियान में लगा दी मुर्दे की ड्यूटी…

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का स्वास्थ्य विभाग अक्सर अपने कारनामे को लेकर सुर्खियों में रहता है।

दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए विकलांगों का कार्यालय दूसरी मंजिल पर बना दिया जाता है तो अब एक बार फिर भदोही जिले का स्वास्थ्य विभाग बेहद हैरान कर देने वाली बात को लेकर चर्चाओं में है।

जहां पिछले साल कोरोना से मृत एक डाक्टर की ड्यूटी लगा दी गई है।

पिछले साल कोरोना की चपेट में आये एसीएमओ डाॅ. जेपी सिंह की मौत हो गई थी।

रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड अभियान के तहत एक टीम गठित की गई है।
टीम में शामिल लोगों का नम्बर भी दिया गया है।बकायदा मीडिया कर्मियों को यह प्रेस नोट जारी किया गया है।
जिसमें एक वर्ष पूर्व मर चुके एसीएमओ डा. जेपी सिंह का नाम और मोबाइल नम्बर शामिल है।

इस सम्बन्ध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह से बात की गई तो उन्होने टाइपिंग में गड़बड़ी बताते हुए पल्ला झाड़ लिया।

एक वर्ष पूर्व मर चुके एसीएमओ डा. जेपी सिंह को कोरोना के गम्भीर मरीजों को वाराणसी के बीएचयू में भर्ती कराये जाने की जिम्मेदारी दी गई है।जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button