पूर्वांचल में आतंक का पर्याय बन चुका शातिर लुटेरा और गैंगस्टर विनोद यादव उर्फ लालू यादव मुठभेड़ में मारा गया
मऊ के दक्षिण टोला में पुलिस मुठभेड़ के दौरान लालू यादव का एनकाउंटर
मऊ आजमगढ़ गाजीपुर मिर्जापुर समेत कई जिलों में दर्ज थे विनोद यादव उर्फ लालू यादव पर हत्या लूट डकैती के 82 मुकदमे
आरटीआई कार्यकर्ता बाल गोविंद की मऊ में हुई हत्या, सराफ के घर डकैती, बैंक लूट समेत घटनाओं को दिया था अंजाम
पत्नी को निर्विरोध बीडीसी सदस्य बनवाने के बाद ब्लॉक प्रमुख बनवाने की फिराक में था विनोद उर्फ लालू यादव
डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद दुबे ने कोरोना से ग्रसित होते हुए रेंज के सबसे बड़े गैंगस्टर के खात्मे के आपरेशन का तैयार किया था खाका