राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी हुए कोरोना पॉजिटिव, कल पत्नी हुईं थी संक्रमित

जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कल पॉजिटिव पाई गई थीं. दोनों घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं. राजस्थान कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम अशोक गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. 

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, मुझे किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा.’ इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, ‘मेरी पत्नी सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव (असिम्प्टोमैटिक) आ गई हैं. प्रोटोकॉल के मुताबिक, होम आइसोलेशन में उनका इलाज शुरू हो गया है. अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ शाम 8.30 बजे प्रतिदिन होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा.’

आपको बता दें कि राजस्थान में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को राज्य में रिकॉर्ड 16,613 नए कोरोना के केस मिले और 120 लोगों की जान चली गई है. इस दौरान 8,303 लोग रिकवर भी हुए. राजस्थान में अब कोरोना 5,63,577 केस हो गए हैं. सूबे में कोरोना के सक्रीय मामले 1,63,372 हो गए हैं.

Related Articles

Back to top button