गाजियाबाद- 8 महीने के नवजात ने कोरोना को हराकर जीती जिंदगी की जंग

एक तरफ देश भर में कोरोना की वजह से मातम भरी खबरें आ रही है।इसी बीच गाजियाबाद से एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां महज 8 दिन का बच्चा कोरोना वायरस से लड़ते हुए जंग जीत चुका है।करीब 15 दिन पहले यशोदा अस्पताल में इस मासूम बच्चे को भर्ताी कराया गया था। ऐसे में बच्चे ने कोरोना जंग जीत ली औऱ अब कोरोना योद्धा बन गया है।

दरअसल करीब 15 दिन पहले ही इस मासूम को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उस वक्त बच्चे की सांसे बहुत तेज चल रही थी।इसके साथ ही उसे सांस लेने में भी बहुत दिक्कत आ रही थी।जिसके बाद डॉक्टरों ने इस इस बच्चे का इलाज करना शुरू किया और सांस लेने की प्रक्रिया और स्क्वायड की मदद से बच्चे को ठीक किया।

आज 15 दिन बाद बच्चे ने कोरोना को हराकर जंग जीत ली है।बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।जिसके बाद परिवार के साथ साथ पूरा अस्पताल खुशी मना रहा है।

वहीं बच्चे का इलाज करने वाले डॉ सचिन दुबे ने बताया कि बच्चे को कोविड के साथ साथ निमोनिया भी था।बच्चे को सांस लेने में काफी तकलीफ थी।जिसके बाद उसका इलाज शुरु किया गया।बेहतर इलाज के चलते आज हम उसे स्वस्थ कर चुके हैं।

बच्चे के साथ साथ उसके मां-बाप भी कोविड पॉजिटिव थे।जिनकी रिपोर्ट अब निगेटिव आ चुकी है।

Related Articles

Back to top button