गोरखपुर जनपद में पत्रकारों के प्रवेश में रोक मीडिया अधिकार का हनन
- खजनी सहजनवा क्षेत्रो में पत्रकारों के प्रवेश को क्षेत्राधिकारी खजनी किये बहस
- वास्तविक पत्रकारों से पुलिस कर रही वहस
- सत्तापक्ष मंचासीन बिना पास लटकाए दिखे
गोरखपुर जनपद में पंचायती मतगढना में पुलिस केवल मीडिया को ही बनाया निशाना बना दिया । सोशल डिस्टेंन्स में पालन कराने में असमर्थ खजनी सहजनवा पुलिस मीडिया को ही रोक दिया । बरिष्ट पुलिस अधीक्षक के फरमान का हवाला देकर क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी कुमार पांडेय खजनी क्षेत्र पत्रकारों को मतगढना स्थल पर जाने से रोक दिया । वही सहजनवा क्षेत्र मतगढना स्थल पर लीगल पत्रकारों को प्रवेश नही दिया जा रहा था ।वहीँ क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय ने पत्रकारों सें बहस हो गया।
पत्रकारों के साथ अभद्र ब्यवहार पत्रकारों के साथ हनन है । मामले को सूचनाधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने मामले को सज्ञान में लिया।
सूचना विभाग के अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया की मीडिया का जिनका भी पास जारी हुआ है उन्हें कोई रोक नहीं सकता वह अंदर जा सकते हैं
सूचम बिभाग से.जारी किए पत्रकारों को रोकना उचित नही । क्षेत्राधिकारी से सूचनाधिकारी भी वार्ता किये।
सता पक्ष के लोग मंच पर बिना पास लगाए बैठे लोगों को पुलिस सवाल करने पर कतरा रही है।
पत्रकार संगठन इसका बिरोध करेगा । पत्रकारों के अधिकार का हनन करने वालो को उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ तक पहुंचाएगा।