बैंक में क्लर्क सहित 865 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने क्लर्क तथा अन्य पदों पर भर्तियां निकाली है. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी PSCB के ऑफिशियल पोर्टल pscb.in पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अभ्यर्थियों PSCB भर्ती 2021 के लिए अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. PSCB भर्ती 2021 प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, क्लर्क-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर, आईटी अफसर तथा स्टेनो टाइपिस्ट पद के लिए रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी. PSCB भर्ती 2021 प्रक्रिया में स्टेनो टाइपिस्टों के लिए पंजाबी तथा अंग्रेजी शॉर्टहैंड स्किल परीक्षा होगी.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आधिकारिक नोटिफिकेशन की दिनांक- 29 अप्रैल, 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 20 मई 2021
पदों का विवरण:
वरिष्ठ प्रबंधक- 40 पद
प्रबंधक- 60 पद
सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी- 7 पद
क्लर्क-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर- 739 पद
स्टेनो-टाइपिस्ट- 10 पद
कुल पद- 865
शैक्षाणिक योग्यता:
अभ्यर्थी यहां उपलब्ध विस्तृत नोटिफिकेशन के जरिये शैक्षणिक योग्यता की जांच कर सकते हैं.
आयु सीमा:
अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक और 37 वर्ष से कम होनी चाहिए. अनुसूचित जाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के मामले में ऊपरी आयु सीमा 42 वर्ष होगी.
चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पीएससीबी भर्ती 2021 पर अधिक अपडेट के लिए ऑफिशियल पोर्टल को चेक कर सकते हैं.