Chhattisgarh Board 10th Result 2021: 10वीं का परिणाम हुआ जारी, यंहा… चेक करें तुरंत

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CGBSE) ने इस वर्ष की 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. वे सभी छात्र जो इस वर्ष 10वीं कक्षा में थे, वे अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. छात्रों की मार्कशीट मार्किंग स्‍कीम के तहत इंटरनल के मार्क्‍स के आधार पर तैयार की गई है. छात्र अपनी मा‍र्कशीट आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं.

CGBSE 10th Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in अथवा results.cg.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर फ्लैश हो रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: आप एक नये पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे, यहां लॉगिन करना होगा.
स्‍टेप 4: अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.

रिजल्‍ट चेक करने का लिंक अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी उपलब्‍ध है. इस वर्ष कोरोना संकट के चलते बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई हैं और इंटरनल मार्किंग के आधार पर रिजल्‍ट तैयार किए गए हैं. बोर्ड ने एक सप्‍ताह पहले ही मार्किंग स्‍कीम जारी की है जिसके तहत छात्रों को नंबर दिए गए हैं. अपनी मार्कशीट में छात्र ये नंबर चेक कर सकते हैं. जारी रिजल्‍ट केवल एक ऑनलाइन कॉपी है जबकि छात्रों को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्‍कूल से मिलेगी. छात्र किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रिजल्‍ट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button