राजकुमारी रिमा बित बंदार राजकुमार खालिद बिन सलमान की जगह लेंगी, जिन्हें उप रक्षा मंत्री बनाया गया है
सऊदी अरब ने अमेरिका में अपने राजदूत को बदल दिया है. एक शाही आदेश में शनिवार को यह जानकारी दी गई. राजकुमारी रिमा बिंत बंदार पहली महिला हैं जिन्हें सऊदी अरब ने अमेरिका में अपना राजदूत नियुक्त किया है. वह राजकुमार खालिद बिन सलमान की जगह लेंगी, जिन्हें उप रक्षा मंत्री बनाया गया है.
राजकुमार खालिद सऊदी अरब के युवराज (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान के छोटे भाई हैं. मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब के वास्तविक शासक और रक्षा मंत्री भी हैं. यह फेरबदल बीते साल अक्टूबर में इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद किया गया है, इसलिये इसे काफी अहम माना जा रहा है. खशोगी की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था.