लेकिमा का कहर जारी अब तक 28 लोगों की मौत: चीन
चीन में टाइफून लेकिमा का कहर जारी. लेकिमा तूफान की वजह से चीन के चच्यांग प्रांत में अबतक 28 लोगों की मौत की खबर है. वहीं 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं. चीन के केंद्रीय मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार पिछले शनिवार को रात 10 बजे टाइफून लेकिमा ने चीन के चच्यांग प्रांत से च्यांगसू प्रांत में प्रवेश किया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुमान के मुताबिक लेकिमा तूफान 11 अगस्त यानी बीते कल दोपहर के वक्त चीन के पश्चिमी पीले समुद्र में पहुंचने वाला था जबकि शाम तक तूफान शानतु प्रांत के समुद्रीय तट पर आने वाला था. चीन के शहर चच्यांग, शांगहाई और च्यांगसू लेकिमा तूफान से बुरी तरह प्रभावित हैं. आपात प्रबंध विभाग से मिली खबर के अनुसार 10 अगस्त को शाम 5 बजे तक इन तीन प्रांतों के 41 लाख 70 हजार लोग टाइफून लेकिमा के चपेटे में हैं. वहीं 10 लाख 10 हजार लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया गया है.