iQOO के नये स्मार्टफोन iQOO Z3 5G अगले महीने हो सकता है लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

नई दिल्ली, Vivo के सब-ब्रांड iQOO के नये स्मार्टफोन iQOO Z3 5G की लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है। iQOO Z3 स्मार्टफोन को अगले माह जून के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। iQOO Z3 भारत में Qualcomm Snapdragon 768G 5G प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। यह एक Amazon स्पेशल डिवाइस है। ऐसे में साफ है कि फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon से होगी। कंपनी के दावे के मुताबिक IQOO Z3 एक गेमिंग डिवाइस होगी, जिसमें पावरफुल प्रोसेसर के साथ दमदार बैटरी लाइफ का सपोर्ट मिलेगा। IQOO Z3 5G फोन को चीन इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया है। साथ ही फोन को BIS सर्टिफिकेशन के लिए भी स्पॉट किया गया है। iQOO Z3 5G की भारत में 10i से टक्कर होगी। 

IQOO Z3 Pro 5G के संभावित कीमत 

IQOO Z3 सीरीज के नये स्मार्टफोन IQOO Z3 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन लीक रिपोर्ट की मानें, तो IQOO Z3 5G स्मार्टफोन को 25,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है। फोन में एक 6.5 इंच का IPS FHD LCD पैनल दिया जा सकता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 120Hz होगी। फोन एक Snapdragon 768G चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। पावरबैकअल के लिए फन में 4,400mAh बैटरी का सपोर्ट दिया जा सकता है, जो 55W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। फोटो और वीडियोग्राफी के लिए IQOO Z3 5G स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। iQOO Z3 5G स्मार्टफोन में एक साइंड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.1, aptX HD का सपोर्ट दिया जा सकता है। 

Related Articles

Back to top button