अनार के पत्तों से दाद से मिलेगा छुटकारा, इस तरह करे उपयोग

स्कीन से जुड़ी बीमारियां भी कई बार गंभीर समस्या बन जाती है. ऐसी ही एक समस्या है एक्जीमा या दाद पर होने वाली खुजली और जलन दाद से पीडि़त व्यक्ति का जीना मुश्किल कर देती है.

आइये जानते है दाद से छुटकारा पाने के कुछ घरेलु उपाय –

1-दाद पर अनार के पत्तों को पीसकर लगाने से लाभ होता है.

2-दाद को खुजला कर दिन में चार बार नींबू का रस लगाने से दाद ठीक हो जाते हैं.

3-केले के गुदे में नींबू का रस लगाने से दाद ठीक हो जाता है.

4-चर्म रोग में रोज बथुआ उबालकर निचोड़कर इसका रस पीएं और सब्जी खाएं.

5-गाजर का बुरादा बारीक टुकड़े कर लें. इसमें सेंधा नमक डालकर सेंके और फिर गर्म-गर्म दाद पर डाल दें.

6-कच्चे आलू का रस पीएं इससे दाद ठीक हो जाते हैं.

Related Articles

Back to top button