बारिश से उत्तराखंड का मौसम हुआ सुहावना, अगले कुछ दिन ज्यादातर मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार

देहरादून, उत्तराखंड में हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। यहां पिछले कुछ दिनों से हल्की से मध्यम बारिश का क्रम बना हुआ है। जिससे गर्मी और उमस से भी राहत है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि, ज्यादातर मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

प्रदेश में प्री मानसून शावर जारी हैं। सुबह और शाम कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में बादलों की अटखेली जारी है। कभी धूप तो कभी छांव के बीच हल्की हवाएं भी चल रही हैं। वहीं शनिवार देर शाम उत्तरकाशी में आंधी के साथ बौछार पड़ी। उधर, मैदानों में दिन में चटख धूप और रात को बूंदाबांदी का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन दिन प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश का दौर बना रहेगा। जबकि, कुछ इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और टिहरी में बारिश के आसार बने रहेंगे। मध्य जून से प्री मानसून शावर तेज होने की संभावना है।

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर अधिकतम————————–न्यूनतम

देहरादून 36.0 21.6

उत्तरकाशी 34.3 20.6

मसूरी 24.9 12.9

टिहरी 26.8 16.8

हरिद्वार 37.8 25.2

जोशीमठ 27.5 15.3

पिथौरागढ़ 29.3 17.1

अल्मोड़ा 34.2 18.2

मुक्तेश्वर 24.4 13.8

नैनीताल 25.8 12.0

यूएसनगर 36.8 24.9

चंपावत 26.6 13.5

Related Articles

Back to top button